मिशन जय भीम का प्रदेश सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न
आज दिनांक 1 मई 2022 को रमा बाई कांफ्रेंस हाल, झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित हुआ। प्रथम सत्र में भिख्खु संघ द्वारा पुष्पांजली के बाद त्रिशरण पंचशील प्रदान किया , धम्म दीक्षा कार्यक्रम हुआ जिसमें सात परिवारों ने ग्रहण किया।
धम्म देशना भंते कश्यपांद फुलेरा,डा. सिद्धार्थ वर्धन बाड़मेर,प्रज्ञा सागर हनुमानगढ़, भंते विनय पाल सीकर ,प्रज्ञा सागर चुरू ने धम्म देशना दी । अन्य वक्ता धर्मपाल बौद्ध, शील सागर फुलेरा , भैरू लाल नामा , रविदास बौद,प्रितम बुद्ध प्रिय,उत्तम सिंह राणा ,नंद लाल बौद्ध धनश्याम गौतम आदि थे ।
दूसरे सत्र मुख्य समारोह एक बजे प्रारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता राजस्थान भिख्खु संघ के अध्यक्ष कश्यप आनन्द ने की । मुख्य अतिथि श्रदेय राजेन्द्र पाल जी गौतम केबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार व संरक्षक मिशन जय भीम थे। विशिष्ट अतिथि अनिल गोठवाल महासचिव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जयपुर,याद राम फासल साहब पूर्व IPS, भी पी बौद्ध राष्ट्रीय महासचिव मिशन जय भीम थे । कार्यक्रम प्रारंभ पुष्पांजलि, बुद्ध वंदना ,भीम गीत से हुआ। अतिथि सम्मान के सम्मान के बाद स्वागत भाषण रघुनाथ बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष ने सभी का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने दस करोड़ लोगों को घर वापसी अभियान चलाया जिससे भारत प्रबुद्ध भारत’बने तथा बौद्धमय भारत बनाना होगा जिससे जाति टूटेगी तथा सबका कल्याण होगा।
अन्य वक्ताओं ने मिशन जय भीम तथा बाबा साहब के अधूरे सपने पूरे करने होंगे।
18 जिलाध्यक्ष मिशन जय भीम के नियुक्ति पत्र तथा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नियुक्ति पत्र दी । मंच संचालन रघुनाथ बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष ने किया , धन्यवाद नन्द लाल बौद्ध प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया ।