मिशन जय भीम महिला विंग द्वारा पहला स्वास्थ्य शिविर।

मिशन जय भीम की, लोगो के सवास्थ्य को लेकर एक शानदार पहल। जैसा की मिशन जय भीम का उद्देश्य है समतामूलक समाज की स्थापना करना। स्वास्थ्य उसमे बहुत महत्वपूर्ण आयाम है। भारतीय चिकित्सा का ढांचा असमानता की पोल खोल कर रख देता है। पैसे वाले तो जहा मर्ज़ी इलाज करा सकते है पर 85% लोग इतने महंगे इलाज करवाने में सक्षम नहीं नहीं है ।
दिल्ली, गांव “हिरंकी” मिशन जय भीम राष्ट्रीय महिला विंग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसे सफल बनाने में राजबीर सिंह और मिशन जय भीम की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला गौतम व सदस्यो ने एहम भूमिका निभाई । साथ ही डॉ सरोज (गायनेकोलॉजिस्ट) व डॉ के.आर. कुलदीप जी के द्वारा गांव की महिलाओं व पुरुषों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को सुना, समझा व उनको उस समस्या से संबंधित दवाई व ईलाज के बारे में बताया गय।
मिशन जय भीम महिला विंग अध्यक्ष सुशीला गौतम जी ने और डॉ सुशीला जी ने बताया । महिलाए अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहती। छोटी मोती परेशानी को महिलाए नज़र अंदाज़ करती है। जो आगे चलकर भयानक रूप ले लेती है। स्वास्थ्य पर सभी को ध्यान देना चाहिए। जिससे की बड़ी बीमारियों से बचा जा सके।
साथ ही इस विषय पर भी गौर किया गया कि स्वस्थ रहने के लिए। रोज किस प्रकार से डाइट लेनी चाहिए। योगा और ध्यान करना चाहिए। ताकि जीवन को स्वस्थ और निरोगी रूप से व्यतीत किया जाए। क्योकि पहला सुख जीवन का स्वास्थ्य है, बिना स्वास्थ्य के किसी भी चीज़ का आनंद नहीं लिया जा सकता। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया गया कि, आने वाले समय में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना अत्यंत आवश्यक है ताकि समाज को हर समस्या का हल दिया जा सके।
JAI BHEEM