राजेंद्र पाल गौतम जी द्वारा मिशन जय भीम (जाति तोड़ो समाज जोड़ो) के प्रथम स्थापना दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम
दिल्ली के शाह ऑडिटोरियम में माननीय Rajendra Pal Gautam जी द्वारा मिशन जय भीम (जाति तोड़ो समाज जोड़ो) के प्रथम स्थापना दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से समता, मैत्री, भाईचारा, समतामूलक समाज की विचारधारा को पूरे भारत में स्थापित करने वाले हजारों बुद्धजीवी और कई सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मिशन जय भीम के राष्ट्रीय संयोजक माननीय राजेंद्र पाल गौतमजी ने पूरे भारत में समता, मैत्री भाईचारा और समतामूलक समाज की स्थापना का संदेश दिया और कहा जाति और वर्णव्यवस्था को खत्म करके इंसानियत को अपनाए और एक सुखी भारत का निर्माण करें।